SSC CHSL Recruitment 2022
SSC CHSL Recruitment 2022 LDC, Junior Assistant,PA के बंपर पदों पर नोटिफिकेशन जारी है आवेदन शुरू: SSC CHSL 2022 Notification Released Apply Online Application formएसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आज एसएससी के द्वारा 12वीं पास युवाओं के लिए सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस नोटिफिकेशन के द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में हजारों पदों को भरने के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SSC CHSL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक किए जा सकते हैं. इसके लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी या मार्च 2023 में प्रस्तावित है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Application Fees
- एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 में सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है.
- जबकि सभी वर्ग की महिलाओं, एससी, एसटी, पीएच और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
- Gen/ OBC: ₹ 100/-
- SC/ST/ PwD/ Female/ Other: ₹ 0/-
- Payment Mode: Online
Age Limit
- एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है.
- इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
- आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है.
Educational Qualifications
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा पास रखी गई है.
- LDC/ JSA : 12th Pass
- PA/ SA : 12th Pass
- DEO in CAG : 12th Pass with Science and Maths
SSC CHSL Recruitment 2022 Syllabus & Exam Pattern
\
The examination will consist of a Computer Based Examination (Tier-I), Descriptive Paper (Tier-II) and Skill Test/ Typing Test (Tier-III).
- Tier-I : Online (CBT) : 60 minutes
- Tier-II : Offline (Descriptive) : 60 minutes
- Tier-III : Typing/Skill Test : 15 minutes.
Tier-I (Computer Based Examination) :
Part | Subject (Not in sequence) | Number of Questions/ Maximum Marks |
I | English Language
(Basic Knowledge) |
25/ 50 |
II | General Intelligence | 25/ 50 |
III | Quantitative Aptitude
(Basic Arithmetic Skill) |
25/ 50 |
IV | General Awareness | 25/ 50 |
Time Duration (For all four Parts) : 60 Minutes (80 Minutes for candidates eligible for scribes as per Para 8.1 and 8.2) |
- The Tier-I Examination will consist of Objective Type, Multiple choice questions only. The questions will be set both in English & Hindi for Part-II, III & IV.
- There will be negative marking of 0.50 marks for each wrong answer.
Tier-II (Descriptive Paper) :
- Tier-II Paper will be a descriptive Paper of 100 Marks in „Pen and Paper‟ Mode. The duration of the Descriptive Paper will be for one hour (20 minutes compensatory time will also be provided to the candidates eligible for scribes as per Para 8.1 and 8.2 above). The Paper would comprise writing of an Essay of 200-250 words and a Letter/ Application of approximately 150-200 words.
- The minimum qualifying marks in Tier-II would be 33 per cent.
Tier-III (Skill Test/ Typing Test) :
- Skill Test/ Typing Test for the qualified candidates will be conducted on computers provided by the Commission or its authorized agency.
- Skill Test/ Typing Test will be of qualifying nature.
- Errors in the Skill Test will be calculated up to 2 decimal places.
How to Apply SSC CHSL Recruitment 2022
SSC CHSL Recruitment 2022 के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें। क्योंकि अभी आवेदन फॉर्म में कमी पाई जाती है, तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
- इसके बाद Apply लिंक पर क्लिक करें और SSC CHSL टैब पर क्लिक करें.
- अब आपको पहले एसएससी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. Register Now के लिंक पर क्लिक करेंगे.
- आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, शैक्षणिक योग्यता पूछी गई सभी जानकारी डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे.
- आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा.
- अब आपको आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करना है.
- अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है. अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है.
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.
Some Use Full Links
Start SSC CHSL Online form | 6 December 2022 |
Last Date Online Application Form | 4 January 2023 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
SSC CHSL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
SSC CHSL Recruitment 2022,एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं?
SSC CHSL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
SSC CHSL Recruitment 2022,एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस और लिंक ऊपर दिया हुआ है?