Haryana Cheerag Yojana 2023
Haryana Cheerag Yojana 2023 – हरियाणा राज्य के ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण स्कूल में नहीं पढ़ पाते थे, उनके लिए एक खुशखबरी है l हाल ही में ही हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के गरीब बच्चों के लिए एक ऐसी योजना की शुरुआत की गई है, जिससे आने वाले समय में हरियाणा का कोई भी छात्र अनपढ़ नहीं रहेगा l
हाल ही में ही हरियाणा सरकार के द्वारा Haryana Cheerag Scheme 2023 की शुरुआत की गई है l इस योजना के तहत हरियाणा के गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी l हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत हरियाणा के गरीब बच्चों को फ्री में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका दिया जाएगा l

अक्सर यह देखा गया है कि आर्थिक तंगी के कारण गरीब बच्चे पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं l हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई Haryana Cheerag Scheme 2023 से बच्चों को पढ़ने का मौका मिलेगा और पढ़ लिखकर वह भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार पाएंगे l
यदि आपके घर में भी कोई छोटा बच्चा है, तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हरियाणा चिराग योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं l ताकि आप भी अपने बच्चे का एडमिशन बिल्कुल फ्री में करवा सके
Application Date
जो भी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, वह अपने बच्चों का दाखिला हरियाणा की किसी भी प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं l लेकिन हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं l
ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लकी ड्रा के माध्यम से छात्रों को चुना जाएगा l चलिए जान लेते हैं कि हरियाणा चिराग योजना 2023 के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि क्या है l
Notification Released | 12 January 2023 |
Application Start From | 15 March 2023 |
Application Last Date | 31 March 2023 |
Lottery Draw (1st Merit List Date) For Admission | 01-05 April 2023 |
Admission Schedule for 1st Merit List | 01-10 April 2023 |
Lottery Draw (Waiting 2nd Merit List Date) For Admission | 10 April 2023 |
Admission Schedule for 2nd Merit List(Waiting List) | 10-15 April 2023 |
Haryana Cheerag Yojana 2023 Kya hai
Haryana Cheerag Scheme 2023 के तहत हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के बच्चों को मुफ्त में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका दिया जाएगा l
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है l
- Haryana Cheerag Scheme 2023 के लिए जिस भी छात्र का चयन किया जाएगा उसे राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी l पढ़ाई का खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी l
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत कक्षा दूसरी से 12वीं कक्षा तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है l
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले हरियाणा सरकार के द्वारा फॉर्म नंबर 134 ए के आधार पर बच्चों को स्कूल में फ्री दाखिला दिया जाता था l लेकिन हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है l
- चलिए जान लेते हैं कि Haryana Cheerag Scheme 2023 के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है और आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि क्या है l
Haryana Cheerag Yojana 2023 Eligibility And Documents
हरियाणा चिराग योजना 2023 के लिए सिर्फ वही परिवार आवेदन कर सकते हैं, जो हरियाणा के निवासी हैं l सिर्फ हरियाणा के बच्चों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा l
- हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने
- के लिए छात्र के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है l
- ऐसे छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ग्रहण की है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा l
- Haryana Cheerag Scheme 2023 के तहत छात्र को मुफ्त में शिक्षा के लिए वही स्कूल अलॉट किया जाएगा, जिस खंड में छात्र रहते हैं l
Required Document for Haryana Cheerag Yojana 2023
- इसके अलावा छात्र के परिवार का इनकम सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है l इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹80000 से अधिक नहीं होनी चाहिए l
- फैमिली आईडी
- छात्र का आधार कार्ड l
- आईडी प्रूफ, छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो l
Selection Process
- हरियाणा चिराग योजना 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा l
- Haryana Cheerag Scheme 2023 Benefits लेने के लिए सबसे पहले छात्र को ऑनलाइन आवेदन करना होगा l ऑनलाइन आवेदन के पश्चात दिनांक 01-05 अप्रैल 2023 को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा l
- इस लकी ड्रा के माध्यम से जिन भी छात्र का नाम मुफ्त शिक्षा के लिए चुना जाएगा उन्हें प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल में दाखिला दे दिया जाएगा l
- 01-10 अप्रैल 2023 तक निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को दाखिला दिया जाएगा l
- हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत पहले चरण में चुने गए छात्रों में से यदि कुछ छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं और सीटें खाली रह जाती हैं, तो हरियाणा सरकार के द्वारा सीटों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी l
- 10-15 अप्रैल 2023 तक दूसरे चरण में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा l
How to apply for Haryana Cheerag Yojana 2023
- हरियाणा चिराग योजना 2023 का लाभ लेने के लिए सबसे पहले छात्र को हरियाणा स्कूल एजुकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है l
- ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही जाएंगे तो होम पेज पर आपको हरियाणा Haryana Cheerag Scheme 2023 Application Form दिखाई देगा l
- इसी लिंक पर आप को क्लिक कर देना है और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना l
- Haryana Cheerag Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा l
- आवेदन फॉर्म के साथ जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाए, उन्हें अटैच करके अपने खंड के स्कूल में जमा करवा देना होगा l
- जैसे ही सरकार के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके पश्चात लकी ड्रा के माध्यम से चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी l
Some Use Full Links
Haryana Cheerag Admission Yojana 2023 Application Form | Click Here |
Download Haryana Cheerag Yojana 2023 Notification | Click Here |
Haryana Cheerag Admission Yojana Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Haryana Cheerag Yojana 2023 Application Date Kya Hai
हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक छात्र 15-31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं
Haryana Cheerag Yojana 2023 Application Process Kay hai
हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को अपने खंड के स्कूल में आवेदन फॉर्म को भर कर जमा करवाना है l Haryana Cheerag Scheme 2023 Application Form Download करने का विकल्प, आपको हमने अपनी पोस्ट में दे दिया है l
Haryana Cheerag Yojana 2023 Benefits Kya hai
चिराग योजना हरियाणा के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मुफ्त में हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में शिक्षा दी जाएगी l
हरियाणा चिराग योजना 2023 के लिए पात्रता क्या है
हरियाणा का प्रत्येक छात्र योजना का लाभ ले सकता है, यदि उसके परिवार की सालाना आय ₹80000 से कम है l इस योजना के तहत कक्षा दूसरी से बारहवीं कक्षा तक एडमिशन दिया जाएगा l
Haryana Cheerag Yojana Application Form Download Link
हम आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दे रहे हैं l इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं l