Daily Current Affairs 3 december 2022
- हाल ही में भारत का पहला नाइट स्काई अभ्यारण्य कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
उतर – जम्मू कश्मीर
2. हाल ही में ऑडिट महानिदेशक की भूमिका सृजित करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
उतर – तमिलनाडु
3.हाल ही में KVIC के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उतर – विनीत कुमार
4. किस देश ने चंद्रमा अंतरिक्ष यान को चलाने के लिए भाप का सफलतापूर्वक उपयोग किया है?
उत्तर – जापान
5. भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) की रणनीतिक योजना में डिजिटलीकरण को शामिल करने के किस देश के प्रस्ताव का समर्थन किया?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
6.‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ किस भारतीय राज्य का प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम है?
उत्तर – नागालैंड
7. हाल ही में किसने ‘इंडिया द मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ पुस्तक का विमोचन किया है ?
उतर – धर्मेंद्र प्रधान
8. हाल ही में किस राज्य को अपना पहला जैव विविधता विरासत स्थल मिला है ?
उतर – तमिलनाडु
9.हाल ही में किसने साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंडो पैसिफिक रणनीति शुरू की है ?
उतर – कनाडा
10.हाल ही में किसन ‘हर घर गंगाजल परियोजना का शुभारंभ किया है?
उतर- नीतीश कुमार
Some Use Full Links
Download Pdf | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |